बी० एल० स्कूल में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञानं सम्मलेन का आयोजन

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

6 नवम्बर 2024

बी० एल० सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन में राज कुमार पराशर जिला सोलन शिक्षा अधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, उनके साथ अमरीश शर्मा जिला साइंस सुपरवाइसर ने वशिष्ट अतिथि के रूप में, तन्मय कँवर बी० डी० ओ० कुनिहार, थिएटर एक्सपर्ट आमला राय व अभिषेक तनेजा, कमल किशोर शर्मा प्रधानाचार्य स्कूल डग्शाई और बी० एस० मेहता मुखाय्ध्यापक नेरीकलां मौजूद रहे I

मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्यातिथि , सभी अतिथियों, अन्य विद्यालयों से आये अध्यापकों और प्रतिभागी बच्चों का जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन में स्वागत किया I मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरूआत की, उसके उपरान्त बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया I स्थानीय विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा व मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने मुख्य अतिथि, वशिष्ट अतिथि, अध्यापकों और सभी प्रतिभागियों का इस दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन में स्वागत किया I उसके उपरान्त उन्होंने बाल विज्ञान सम्मलेन में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की I

विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा व् मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने मुख्यातिथी व वशिष्ट अतिथि को शौल, टोपी व् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I मुख्यातिथि ने प्रतिभागी बच्चों को बाल विज्ञान सम्मलेन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही विद्यालय प्रबंधन को इस बाल विज्ञान सम्मलेन के आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद् किया I अमरीश शर्मा ने दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन में आने पर सबका धन्यवाद् और बाल विज्ञान सम्मलेन को लेकर दिशा निर्देश दिए I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रथम दिवसीय बाल विज्ञान सम्मलेन में साइंस स्कीट से शुरुवात हुई और दूसरे दिन में मैथ्स ओलिंपियाड, साइंस क्विज, साइंस मॉडल, निबंध लेखन व सलोगन लेखन प्रतियोगिता की जाएगी I प्रथम दिवसीय सम्मलेन में 10 विद्यालयों से लगभग 62 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं I सभी बच्चों और अध्यापकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई हैं I

Share the news