
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
25 अक्तूबर 2023
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति के भीतर अच्छाई तथा बुराई विद्यमान होती है और बुराई का शमन ही विजयदशमी का संदेश है। राम कुमार आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ (कुठाड) में आयोजित दो दिवसीय ज़िला स्तरीय विजयदशमी पर्व के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। राम कुमार ने झोटे पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मेले में उपस्थित लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और सभी के सुखी व खुशहाल जीवन की कामना की।
उन्होंने कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि रावण दहन के साथ अपने अंतरमन की बुराई का दहन करें। उन्होंने कहा कि त्यौहार व मेले भारतीय संस्कृति की पुरातन परम्पराओं के सूचक है। उन्होंने कहा कि मेले जहां समाज में आपसी मेल-जोल को बढ़ाते है वहीं युवाओं को अपनी संस्कृति से रू-ब-रू होने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा भारी वर्षा के प्रभावितों के लिए राहत पैकेज दिया गया है। राहत पैकेज के तहत भारी वर्षा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 07 लाख रुपए तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि आपदा के कारण दून विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों को हुए नुकसान की मुरम्मत के लिए लगभग 86 लाख रुपए उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि आपदा के कारण लगभग 36 पेयजल योजना बंद हो गई थी जिसकी मुरम्मत करवाकर ठीक कर दिया गया है। उन्होंने ग्राम पंचायम कृष्णगढ़ को शीघ्र ही सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर तहसील बनाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बीकर गांव के सड़क के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पंचपीर से नेरी तथा एस.के.ए.बी.एन से बीकर के लिए सड़क संपर्क मार्ग को पक्का करने के लिए अपनी विधायक निधि से 05 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने मेला समिति को प्रशासन की ओर से 50 हजार रुपए दिलवाए जाएंगे। उन्होंने मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपए को देने की घोषणा की।
पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष राणा अरूण सेन, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा, उप प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष मनोज कश्यप, सदस्य संजीव ठाकुर, सुदर्शन शर्मा, संदीप तनवर, प्रीतम, कमल शर्मा, रविन्द्र शर्मा, दिनेश कुमार, संजय कुमार, पूर्ण चंद धावा, मुख्य सलाहकार मदन शर्मा, उपमण्डलाधिकारी कसौली गौरव महाजन, नायब तहसीलदार पवन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





