# बैजनाथ से पैदल पद यात्रा कर और कंधे पर नव दुर्गा मां को लेकर सोलन पहुंचे श्रद्धालु |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

9 जनवरी 2023

हिमाचल को देवी देवताओ की भूमि कहा जाता है।और लोगो की देवी देवताओं के प्रति बहुत आस्था देखने को मिलती है।

आज सोलन में भी श्रद्धालु बैजनाथ से पैदल पद यात्रा कर और कंधे पर नव दुर्गा मां को लेकर सोलन पहुंचे। जिसका उद्देश्य माता रानी को यात्रा करवाना है

श्रदालुओ से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की नव मां दुर्गा मां शूलिनी से मिल कर आ रही है। और अब नव दुर्गा मां हरिद्वार स्नान करने जा रही है।

उन्होंने बताया की वह पैदल यात्रा कर रहे है और अगर कोई श्रद्धालु मा को लिफ्ट देना चाहते है  , तो वह उसे भी स्वीकार करते है लेकिन बशर्त यह है की गाड़ी साफ सुथरी होनी चाहिए ।

ओर श्रद्धालुओं ने कहा कहा कि लोगो को ईश्वर में विश्वास रखना चाहिए।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news