
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 फरवरी 2023
बरोटीवाला भटोली कलां में एक किराए के मकान में रहने वाले एक कामगार ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। इंद्रजीत कुमार पुत्र माली यादव बिहार राज्य के मधुबनी जिले के तोड़ा राखी गांव का रहने वाला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि मृतक के पास से पुलिस कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है वह बीते कुछ दिनों से अपनी पारिवारिक समस्या के चलते परेशान था। युवक बद्दी की एक दवा कंपनी में काम करता था। थाना प्रभारी बद्दी श्याम लाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो





