
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 जुलाई 2023

उपमंडल नंगल के गांव भलाण में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार बजरी से भरे टिपर ने स्कूल जा रही बाइक सवार दो छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य बच्ची को सिविल अस्पताल आंनदपुर साहिब से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। इससे मौके पर जाम लग गया। शुक्रवार देरशाम तक ग्रामीणों का धरना जारी रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीणों के आगे किसी की न चली। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार जमा दो कक्षा की छात्रा कंचन, पुत्री राजपाल, निवासी नानग्रां उसकी चचेरी बहन मीना, पुत्री यंग बहादुर को उनका भाई अपनी बाइक पर स्कूल छोड़ने जा रहा था। इस बीच एक टिपर ने उनके बाइक को धक्का मार दिया। इससे कंचन की टिपर के टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मीना गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तुरंत उपचार के लिए आंनदपुर साहिब के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसे पीजीआई रेफर कर दिया। इस हादसे के उपरांत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मौके पर पहुंचे तहसीलदार संदीप कुमार ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि सड़क के समस्त गड्ढों को भर दिया जाएगा।
मौके पर पहुंचे डीएसपी सतीश कुमार ने कहा कि टिपर चालक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर लिया है और इसके अलावा सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक टिपरों की नंगल में फ्लाई ओवर का काम चला होने के कारण हिमाचल से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से नंगल एवं हिमाचल जाने वाले ट्रैफिक को वाया भलाण होते भेजा जा रहा है, दो दिन पहले भी इस स्थान से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी।
धरने पर बैठे लोग मृतक बच्ची के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। जबकि प्रदर्शनकारी घायल बच्ची के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये देने की मांग पर अड़े हुए हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


