भाजपा के नेता उछलकूद न करें, बल्क ड्रग पार्क का कार्य जिम्मेदारी के साथ करेगी कांग्रेस सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

27 फरवरी 2023

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए भाजपा की सरकार में केवल चुनावी बातें हुईं और फूटी कौड़ी नहीं ला पाई थी। कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद इस पर काम शुरू किया गया। अधिकारियों को तैनात किया गया  केंद्र के समक्ष पक्ष रखा, तब जाकर पहली किस्त जारी हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस की सरकार में 13 फरवरी को हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क को कंपनी के रूप में कॉरपोरेट मंत्रालय में पंजीकृत करवाया है।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिल्ली दौरे के दौरान बल्क ड्रग पार्क का मामला उठाया था। उन्होंने भी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के समक्ष बल्क ड्रग पार्क के लिए बजट देने के लिए कहा। बल्क ड्रग पार्क को पूरा करने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। अब भाजपा के नेता उछलकूद न करें। बल्क ड्रग पार्क का कार्य कांग्रेस सरकार जिम्मेदारी के साथ करेगी। मुकेश ने कहा कि हरोली क्षेत्र में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क को आदर्श बल्क ड्रग पार्क सरकार बनाएगी। कहा कि बल्क ड्रग पार्क के आधारभूत ढांचे को बनाने के लिए 225 करोड़ रुपये की पहली किस्त हिमाचल सरकार के पास पहुंच गई है।

अग्निहोत्री ने कहा कि इस पार्क की स्थापना के लिए आधारभूत ढांचे की जरूरत को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हार के बाद भाजपा के नेता हताश-निराश हैं। अब भाजपा नेता सब्र करें और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के कथन से कुछ सीखें। उन्होंने भी भाजपा के नेताओं को संयम बरतने की सलाह दी है। कहा कि चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश का हिस्सा लेने के लिए हर जगह बात रखी जाएगी और लड़ाई लड़ी जाएगी। भाजपा कर नहीं पाई, भाजपा कभी आवाज नहीं उठा पाई, लेकिन कांग्रेस आवाज उठाएगी और प्रयास होगा कि हिमाचल का हिस्सा लेकर रहें।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news