भाजपा के पास सशक्त नेतृत्व : जनक राज

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

29 अप्रैल 2023

भाजपा के विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि नगर निगम के चुनाव भारतीय जनता पार्टी स्थाई मुद्दों पर लड़ रही है पर अगर हम कांग्रेस की ओर देखें तो हर वार्ड में उनके अलग नेताओं के पोस्टर लगे हैं उसे प्रतीत होता है कि हर वार्ड में किसी न किसी ने का अलग उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है।

कांग्रेस पार्टी एक विभाजित राजनीतिक दल की तरह काम कर रहा है और इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी एकता के साथ चुनाव लड़ रही है और भाजपा को अपने सभी नेताओं के ऊपर पूर्ण विश्वास है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास राष्ट्र से लेकर प्रदेश स्तर तक का नेतृत्व समापन की ओर बढ़ रहा है, यही कारण है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से तकलीफ हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के पास एक सशक्त नेतृत्व है और वह अपने नेतृत्व के नाम पर वोट अवश्य मांगेगी।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news