

भारत ने 1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान पर ऐसा हमला किया है, जिसमें थल-वायु और नौसेना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। सेना ने समन्वय के साथ जिस ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, उसमें केवल आतंकवादी ठिकानों पर अत्याधुनिक मिसाइलों से स्ट्राइक की गई है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी संगठनों- लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर जिस तरह का हमला किया गया है, इसमें बड़ी संख्या में दहशतगर्दों के मारे जाने का अनुमान है।
54 साल बाद पहली बार ऐसी सैन्य कार्रवाई, 1971 में हुआ था बांग्लादेश मुक्ति संग्राम
1971 के बाद पहली बार भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। 1971 में हुए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में संयुक्त रूप से काम किया है।रात 1.44 बजे नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। लगभग 23 मिनट के ऑपरेशन को अंजाम देने के तत्काल बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिकी समकक्ष और विदेश मंत्री- मार्को रुबियो से बात कर उन्हें पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। भारतीय सेना ने स्ट्राइक के तत्काल बाद जारी बयान में कहा, लक्ष्यों के चयन में संयम और सावधानी बरती गई है।



