
खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो
25 फरवरी 2024
भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ जिला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक कुनिहार के एवर ग्रीन होटल के सभागार में ज़िला अध्यक्ष बाबूराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा रहे व प्रदेश महासंघ के महामंत्री इंदरपाल शर्मा विशेष अतिथि रहे। बैठक में जिला व अन्य इकाईयों के पदाथिकारी व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष जयदेव शर्मा , महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर, कुनिहार विद्युत पेंशनर संघ के अध्यक्ष डी आर चौहान, ओम प्रकाश भारद्वाज, पथ परिवहन संघ के प्रदेश संयोजक गुलाब सिंह धीमान, शान्ति स्वरूप, प्रदेश सचिवालय संघ के मदन शर्मा, भूपराम वर्मा, मुंशी राम , विद्या गर्ग, कंचन माला,विश्व विद्यालय संघ से एम एल भारद्वाज व अन्य संगठनों से दो सौ सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक को इंद्रपाल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी का स्वागत किया तथा संघ की विभिन्न मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के द्वारा पूर्व सरकार के समय में आयोजित करवाई गई जे सी सी की बैठक में पेंशनरों को 5,10,15 प्रतिशत के दिलाए गए वित्तीय लाभों के बारे में अवगत करवाया। बैठक के बाद कुनिहार शहर में पेंशनरों ने बैनरों के साथ बड़ी गर्मजोशी से नारेवाजी करते हुए सरकार के विरुद्ध रोष रैली निकाल एक सभा का आयोजन किया जिसमें सरकार से समय रहते वेतनमानों की बकाया राशि, महंगाई भत्ते की बकाया किश्तों का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की और सरकार को चेताया की यदि इन मांगो को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो अपने अन्य सहयोगी संगठनों के साथ समन्वय समिति बनाकर पूरे प्रदेश में सरकार के विरुद्ध संघर्ष शुरू कर दिया जायेगा।
खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो





