भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव मे कांग्रेस के प्रत्याशियो के विरूद्ध मतदान करने का लिया निर्णय

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

18 अप्रैल 2024

भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो की वर्चुअल बैठक मे निर्णय लिया गया कि प्रदेश की वर्तमान कॉंग्रेस की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के 1लाख 90हजार पैन्शनरो को उनके बार बार मांग करने के बाद भी उनके वर्ष 2016 के वेतनमान की बकाया राशि और वर्ष 2022व वर्ष 2023की 12%मह्गाई राहत की किस्तो का भुगतान नहीं किया और न उनके करोड़ो रुपये के चिकित्सा भतो का भुगतान ही किया इस अवधि मे 3 हजार के करीब पैन्शनर इसका इन्तजार करते करते स्वर्ग सिधार गये। सरकार ने अपने 18 महिने के कार्यकाल मे इस वर्ग को ठगने का ही काम किया। इसलिए निर्णय लिया गया है कि भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ प्रदेश मे होने वाले लोक सभा और अन्य विधान सभा के उप चुनाव मे कॉंग्रेस के प्रत्याशियो के विरूद्ध मतदान करेगें।

यहा आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश के महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि महा संघ ने सरकार को अपनी मांगो को लेकर अनेको बार पत्र लिखे राज्य स्तर व जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन व रैलिया की मगर सरकार ने आंखे बन्द रखी। इसलिए चुनाव मे विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बंध मे सभी जिला व अन्य इकाइयों को निर्देश जारी कीए जा रहे हैं कि सभी अपने परिवार व अपने रिश्तेदारों से सरकार के विरूद्ध मतदान करवाए ।शर्मा ने कहा कि प्रदेश संघ के वरिस्ठ पदाधिकारियो की अलग अलग ज़िलो मे जिम्मेदारी दी जा रही हैं जो 10 मई से चुनाव तक वही रहकर वहा की इकाइयो के साथ सरकार के विरूद्ध प्रचार प्रसार करेगे। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,श्यामा नंद शांडील,आर,पी,जोशी,गोपाल कृष्ण,सुशील शर्मा भवानी शंकर,गोपाल शर्मा उपस्थति रहे।

Share the news