
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*
1 जुलाई 2023
ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल बिजिनेस ऑफिस में शनिवार को स्टेट बैंक डे के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। करीब 68 वर्ष पूर्व आज ही के दिन भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई थी और उसी उपलक्ष्य में रीजनल कार्यालय में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रीजनल अस्पताल ऊना से ब्लड बैंक की टीम ने सेवाएं प्रदान करते हुए रक्त के यूनिट एकत्रित किए।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रीजनल मैनेजर संजु बंगा ने बताया कि बैंक के 68 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों समेत उपभोक्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए अनमोल जीवन बचाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। उन्होंने रक्तदान करने के लिए बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों को जहां साधुवाद दिया वहीं इस शिविर में सेवाएं प्रदान करने के लिए रीजनल अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम का आभार भी जताया। इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रीजनल मैनेजर ने जनसाधारण को भी नियमित रूप से रक्तदान करते हुए समाज का मजबूत सहारा बनने का आह्वान किया।
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*


