मंड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ आरंभ

 #खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

19 नवम्बर 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ मुख्य अतिथि  प्रधानाचार्या जयश्री कपूर ने किया l यह विशेष शिविर 19 नवंबर से 25 नवंबर2024 तक चलेगा कार्यक्रम अधिकारी रुचि ने बताया कि इस शिविर में 35 स्वयंसेवियों ने भाग लिया l

इस शिविर में विद्यालय परिसर की साफ सफाई, खेल मैदान के साथ लगती नालियों की सफाई, गोद लिए गांव में जल स्त्रोतों की व आस पास लगते क्षेत्र की साफ सफाई की जाएगी । योग व कसरत प्रतिदिन की जाएगी। दोपहर के भोजन के बाद विभिन्न भागों से आए विषय विशेषयज्ञों व शिक्षाविदो ने स्वयंसेवियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी l स्वयंसेवियों इस शिविर में स्वयं भोजन बनाना और मिलजुल कर कार्य करना सिखेंगे lइस शिविर के समारोह में विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी भाग लिया

Share the news