
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
4 नवम्बर 2024
मंडी जिले के गांव गुटकर के सुमित जामवाल का चयन भारतीय सीनियर किकबॉक्सिंग टीम में हुआ है। वे दिल्ली में 1 से 5 फरवरी को होने वाली अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें लगभग 35 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। सुमित इस प्रतियोगिता के सबसे चुनौतीपूर्ण इवेंट फुल कांटेक्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सुमित ने इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच डॉ. संजय यादव, परशुराम अवॉर्डी हंसराज ठाकुर, अखिल भारतीय राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह राजपूत, और साथी साहिल पंडित को दिया है, जिन्होंने उनकी सफलता में हर संभव सहयोग किया। सुमित का कहना है कि वे इस प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।





