मंडी थाना शिफ्ट करो केस, शिमला नहीं आ सकता.. चाहो तो गिरफ्तार करके ले जाओ : गोपाल कपूर

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

23 नवम्बर 2024

मंडी के जेल रोड़ स्थित मस्जिद के अवैध निर्माण मामले को लेकर चल रहे आंदोलन के अगुवा गोपाल कपूर को शिमला के संजौली थाना पुलिस ने दो दिन के अंदर पेश होने का नोटिस भेजा है। मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की सूचना पुलिस ने उन्हें व्हाटएप के जरिए भेजी है। वह जो पिछले कुछ महीनों से वक्फ बोर्ड की संपतियों को लेकर सोशल मीडिया पर खुलासा करते आ रहे हैं, वक्फ बोर्ड द्वारा प्रदेश में किए गए जमीनी कब्जों को लेकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं, उसी को लेकर पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज की है।

गोपाल कपूर ने कहा कि 13 सितंबर को मंडी में किए गए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर रखा है। मोबाइल में कई ऐसी फाइलें उन्होंने स्टोर कर रखी थी जिनमें वक्फ बोर्ड की संपतियों को लेकर कई तरह के दस्तावेज हैं। उसकी फारेंसिक जांच भी पुलिस ने करवाई है। पुलिस ने जरूर इसे ही एफआईआर का हथियार बनाया होगा।

उन्होंने संजौली थाना पुलिस से आग्रह किया कि या तो उनके मामले को मंडी थाना में शिफ्ट कर दें या फिर उन्हें मंडी से गिरफ्तार करके ले जाएं। हां यदि शिमला आने जाने के लिए सरकार गाड़ी का प्रबंध कर दे तथा शिमला के फाइव स्टार होटल में उनके ठहराव की व्यवस्था कर दें तो वह आ सकते हैं क्योंकि उनके पास किराए व खर्चे तक के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने यह भी पेशकश की कि जांच अधिकारी मंडी आ जाए, यहां उनसे पूछताछ कर ले। उसके ठहरने, खाने व टीए डीए का इंतजाम में किसी मित्र को बोल कर करवा दूंगा।

Share the news