मंडी शमशान घाट पर एक साथ जलीं चार चिताएं, दूल्हे ने दी मुखाग्नि, रो पड़ा पूरा गांव पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़ें

बरात से लौटते समय लोगों की कार हिमाचल प्रदेश के पंडोह डैम के किनारे शुक्रवार शाम खाई में गिरने से दूल्हे के बड़े भाई-भाभी और भतीजी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। किसी ने नहीं सोचा था कि घर से दुल्हन को लाने के लिए निकली बरात चार अर्थियों के साथ लाैटेगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद तरौर गांव में चीख-पुकार मच गई। शनिवार को शमशान घाट पर चार चिताएं एक साथ जलीं। दूल्हे ने एक साथ सभी चिताओं को मुखाग्नि दी। यह मंजर देख हर आंख नम हो गई। कफन में लिपटी 11 माह की केन्जल की पार्थिव देह को परिजनों ने गोद में उठाकर श्मशानघाट तक पहुंचाया।

बता दें,  गोहर उपमंडल के तरौर गांव के शेर सिंह की बरात शुक्रवार सुबह सराज के भाटकीधार गई थी। दोपहर बाद जब बरात लौट रही थी तो दूल्हे के बड़े भाई दुनी चंद पहले ही अपनी कार से रवाना हो गए। पंडोह डैम के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी कि शव कार से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सदर थाना पुलिस टीम और पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर किश्ती के माध्यम से शव डैम से होकर सड़क तक पहुंचाए, जहां से पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया। मृतकों में दुनी चंद (35) उनकी पत्नी कांता देवी (30), बेटी काजल (8 माह) निवासी तरौर, दाहलु राम पुत्र थलिया राम निवासी नौण और नेपाल मूल की मीना देवी शामिल हैं। मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि केस दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Share the news