
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
2 जून 2024
01 जून: मंडी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। रिटर्निग आफिसर एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में जिला मुख्यालय में सायं 8 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान समाप्ति तक मतदान प्रतिशतता लगभग 72.32 प्रतिशत रही।
उन्होंने बताया मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत मंडी सदर में 73.98 प्रतिशत, करसोग में 73.41 प्रतिशत, सुन्दरनगर में 74.65 प्रतिशत, नाचन में 77.47 प्रतिशत, सराज में 78.28 प्रतिशत, द्र्र्रंग में 74.13 प्रतिशत, जोगिन्द्रनगर में 68.15 प्रतिशत, बल्ह में 76.87 प्रतिशत और सरकाघाट में 66.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
अपूर्व देवगन ने बताया कि कुल्लू जिला के आनी में 73.12 प्रतिशत, बंजार में 71.42 कुल्लू में 72.04 और मनाली में 67.42 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पिति में 74.09 भरमौर में 63.14 किन्नौर में 71.44 और रामपुर में 74.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।





