

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
1 अक्तूबर 2024
हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट मांडव हॉस्पिटल गुटकर ने अपना दूसरा स्थापना दिवस अस्पताल में मरीजों के साथ मनाया। बता दें की स्थापना दिवस की दूसरी वर्षगांठ पर हार्ट इंस्टीट्यूट मांडव द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 200 मरीजों ने निशुल्क हृदय संबंधी समस्याओं को दिखाया और परामर्श लिया। डॉ. कुणाल महाजन ने बताया कि हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट मांडव हॉस्पिटल गुटकर की स्थापना 29 सितंबर को हुई थी। जिसके बाद से अस्पताल द्वारा निरंतर विभिन्न उपलब्धियां हासिल की गई।
अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की टीम द्वारा अब तक लगभग 12000 से अधिक मरीजों को हृदय रोग परामर्श दिए गए हैं। वही 2500 से अधिक मरीजों को एंजियोग्राफी की सुविधा प्राप्त हुई है। 1500 से अधिक मरीजों को पेसमेकर की सुविधा मिली है।इस मौके पर कई मरीज भी आए थे जो इस हॉस्पिटल की सुविधा प्राप्त कर चुके है।उन्होंने भी इस हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली सुविधा वारे अपने विचार रखे। सबसे बड़ी बात इस अस्पताल में 24 घंटे कार्डियोलॉजिस्ट की टीम मरीजों के लिए उपलब्ध रहती है।



