मक्की की फसल को कीट से बचाने के लिए करें कोराजन का छिड़काव

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

30 जुलाई 2023

समूचे क्षेत्र में मक्की की फसल को नुकसान पहुंचा रहे फॉल आर्मी वर्म कीट से किसान काफी चिंतित हैं। वहीं इसकी रोकथाम के लिए किसानों को कृषि विभाग की ओर से जागरूक भी किया जा रहा है। इसी के तहत कृषि विभाग जिला कांगड़ा की राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला पालमपुर की टीम ने कृषि विकास खंड परागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनेहत, हार, रक्कड़, गढ़, परागपुर और धजाग में दौरा किया।

इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय से वैज्ञानिक डाॅ. पवन कुमार ने बताया कि किसान अपने खेतों में फसल बीजने से पहले 10-15 दिन के लिए गहरी खुदाई कर खुला छोड़ दें, ताकि सूर्य की किरणें जमीन के अंदर जा सकें। उन्होंने बताया कि जिस पौधे को कीट ने अपनी चपेट में लिया है उस पौधे को उखाड़ कर जमीन के अंदर दबा देना चाहिए। कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ ऊषा राणा ने बताया कि यह कीड़ा फसलों को बहुत हानि पहुंचा रहा है।

इसके नियंत्रण के लिए कोराजन नामक दवाई का छिडकाव करें। वहीं, कृषि प्रसार अधिकारी सपन कुमार ने बताया कि जैसे ही किसान के खेत में कीड़े का प्रभाव दिखाई दे तभी से किसानों को कोराजन नामक दवाई का छिड़काव कर देना चाहिए। इस दौरान डॉ. रीता, ठाकुर और डॉ. अंजू शर्मा सहित स्थानीय किसान मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news