मनोहर हत्याकांड में मुख्य आरोपी, पत्नी और भतीजे को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 जुलाई 2023

मनोहर हत्याकांड के मुख्य आरोपी, पत्नी और भतीजे को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी करम प्रताप सिंह ठाकुर की अदालत से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दोबारा न्यायिक हिरासत मिली है। भांदल पंचायत के तहत आते संघणी क्षेत्र में मनोहर नामक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बोरों में डाल कर ठिकाने लगाया गया था। इसके बाद पुलिस तफ्तीश में एक युवक और दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

न्यायालय में पेश करने पर उसे रिमांड पर भेजा गया। बाद में पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मुसााफिर हुसैन और उसकी पत्नी फरीदा बेगम को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। तीनों का पुलिस रिमांड सोमवार को खत्म होने पर उन्हें पुलिस (गारद) के कड़े पहरे में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम-श्रेणी करम प्रताप सिंह ठाकुर की अदालत में पेश किया गया। यहां से उन्हें 1 जुलाई 2023 तक न्यायिक हिरासत में मिली। शनिवार को पुन: हत्या के तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

किशोर न्याय बोर्ड चंबा/तीसा में मनोहर हत्याकांड के तीन नाबालिग आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। शनिवार को तीनों आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड चंबा/तीसा में वीडियो काॅंन्फ्रेंसिंग के जरिये किशोर निरीक्षण गृह ऊना से पेश किया गया। दोपहर बाद जमानत याचिका पर फैसला होने के बाद वापस किशोर निरीक्षण गृह ऊना भेज दिया गया। भांदल हत्याकांड के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एक-एक करके कुल 11 लोगों को जांच के दायरे में लाया था। बाद में 6 लोगों के नाम मामला दर्ज करते हुए और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार 6 लोगों में 3 बड़े तो तीन 18 साल से कम आयु के आरोपी हैं। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि नाबालिग आरोपियों को वर्चुअल तरीके से किशोर न्याय बोर्ड चंबा/तीसा के समक्ष पेश किया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news