मवा सिंधिया स्कूल में कमरे का निर्माण अधूरा होने से बच्चो की पढ़ाई पर पड़ रहा असर

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

26 दिसंबर 2022

ऊना गगरेट क्षेत्र के गांव मवा सिंधिया के राजकीय प्राथमिक पाठशाला तैयार हो रहे एक कमरे का निर्माण अचानक रुक गया। स्कूल में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम होने के बाद कमरे का निर्माण स्मार्ट रूम बनाने के लिए किया गया। लेकिन धन की कमी के कारण कार्य अधर में लटका है और इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है।

जानकारी के अनुसार मवा सिंधिया स्कूल में नर्सरी से पांचवी तक 160 विद्यार्थी हैं। यहां एक पीएचड और दो नियमित जेबीटी अध्यापक हैं। अध्यापकों ने पहल करते हुए नर्सरी से पांचवीं तक बच्चों के अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवा रहे हैं। यहां मुख्य शिक्षक तो स्कूल से जुड़े अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं। बाकी बचे दो अध्यापक ही अपने बूते पर बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवा रहे हैं। लेकिन कमरों की कमी के कारण बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है। स्कूल में एक बड़े कमरे के निर्माण के लिए खंड विकास अधिकार (बीडीओ) गगरेट के माध्यम से पंचायत ने करवाना शुरू किया जोकि अभी भी अधूरा है। अध्यापक उक्त कमरे को स्मार्ट रूम बनाना चाहते हैं। कमरे का कार्य अक्तूबर महीने में छत डालने के बाद धन की कमी के कारण रुक गया।

ग्राम पंचायत प्रधान सुरजीत कौर, उपप्रधान दिलावर सिंह, एसएमसी प्रधान विक्रमजीत सिंह का कहना है कि स्वीकत राशि कमरे का ढांचा लेंटर पड़ने तक लग चुकी। कमरे को एक बड़े के तौर पर बनाया गया है। अगली धनराशि की किस्त के लिए मौजूदा विधायक से बात की जाएगी। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतन्य शर्मा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और जल्द इसके समाधान को लेकर कदम उठाए जाएंगे।
अपने स्तर पर दूर की अध्यापकों की कमी
स्कूल के तीन नियमित अध्यापकों के अलावा एसएमसी की पहल पर तीन अतिरिक्त अध्यापक की सेवाएं भी ली जा रही हैं। उन अध्यापकों को एसएमसी कमेटी व नियमित अध्यापकों के योगदान से वेतनमान दिया जा रहा है ताकि बच्चों को बढ़िया शिक्षा मिल सके। स्कूल में अब कुल छह अध्यापक हो गए हैं। स्कूल के केंद्र मुख्य शिक्षक अनीश कुमारी ने बताया की एक कक्षा एक अध्यापक से बच्चों की नींव पक्की होगी। बीडीओ गगरेट ओमपाल ने कहा कि तीन लाख रुपये कमरे के लिए स्वीकृत हुए हैं और वह पैसा लग चुका है। अगली स्वीकृति आने के बाद ही राशि जारी होगी।

 

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news