महंगे प्लाॅट और बिना सूचना मेला मैदान ठेके पर देने से गरमाया माहौल

6 सितंबर 2023

सराज विधानसभा क्षेत्र के लंबाथाच में मनाए जाने वाला जिला स्तरीय मेला सात सितंबर से शुरू होगा। इससे पहले ही यहां विवाद उत्पन्न हो गया है। मेला शुरू होने से पहले ही व्यापारियों ने मेला कमेटी पर आरोप लगाया है कि मेला कमेटी के लोगों ने मेला मैदान को बिना सूचना ठेके पर दे दिया है। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने बीडीओ को मौके पर भेजा, लेकिन दोनों पक्षों में तनातनी वाला माहौल बन गया।व्यापारी रमेश, धनदेव, कश्मीर सिंह, नेक राम, रूप सिंह, नरेंद्र कुमार, चमन, डोलमा कमला, हेत राम, मेघ सिंह का आरोप है कि ठेका देने से पहले मेला कमेटी ने न तो कोई सूचना सूचना पट्ट पर लगाई और न ही कोई सूचना जारी की।
बिना सूचना के मेला कमेटियों ने मेला मैदान ठेकेदार को ठेके में दे दिया। इस कारण व्यापारियों को 10 गुणा 8 की जगह आठ हजार रुपये में दी जा रही है। इसी को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने एसडीएम थुनाग (तहसीलदार) अमित कलथाइक को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने एसडीएम को अवगत करवाया कि मेला कमेटी ने मेला मैदान बिना सूचना के ठेकेदार को दे दिया। इसके चलते व्यापारियों को मेले में दी जाने वाली जगह के रेट कई गुना अधिक लिए जा रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि इस मामले कार्रवाई की जाए। उन्होंने एसडीएम अपील की है कि तीन साल पहले एक हजार रुपये में बिकने वाला प्लॉट अब आठ हजार रुपये में कैसे बिक रहा है। पहले ही व्यापारी वर्ग की कमर बरसात ने तोड़ दी है। जबकि मेले में जगह के लिए अधिक धनराशि ली जा रही है
वहीं, लंबाथाच पंचायत के उपप्रधान भूपेंद्र राज ने बताया कि मेले में पांच हजार रुपये प्रति प्लाॅट दिया जा रहा है। व्यापारियों के आरोप गलत हैं। उधर, एसडीएम थुनाग अमित कलथाइक ने बताया कि व्यापारी की शिकायत मिली है। इसके बाद उन्होंने बीडीओ सराज प्रियंका वर्मा को इस मामले को लेकर व्यापारी और मेला कमेटी से बात करने के लिए भेजा था, लेकिन शाम तक व्यापारी और मेला कमेटी के बीच तनाव चला रहा।
Share the news