महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे सीएम और दो डिप्टी सीएम

#खबर अभी अभी महाराष्ट्र ब्यूरो*

3 दिसंबर 2024

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है। 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में समारोह होगा और इसमें सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व सीएम विजय रुपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाएंगे और महायुति के नेताओं के साथ बैठक करेंगे
उसके बाद विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे। इससे पहले मुंबई में महायुति के तीनों नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार मीटिंग करेंगे और नए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर सहमति जताएंगे हालांकि, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अभी भी अस्वस्थ हैं। इस वजह से लगातार बैठकें टल रही हैं। शिंदे कुछ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल जा रहे हैं। वे बुखार से पीड़ित है इससे कमजोरी महसूस कर रहे हैं।
Share the news