महिला निवासी कलीन जिला सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत पत्र पेश किया कि इसकी बढ़ी बहन ने धोखाधड़ी करके इसकी माता जी का फ्लैट अपने नाम पर करवा लिया है

 

 

खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन

दिनांक 3 सितंबर 2022

 

1.दिनांक  01.09.2022 को एक महिला निवासी कलीन जिला सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत पत्र पेश किया कि इसकी बढ़ी बहन ने धोखाधड़ी करके इसकी माता जी का फ्लैट अपने नाम पर करवा लिया है। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 420 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 01.09.2022 को कमल कृष्ण शाह निवासी छोटा शिमला नेपुलिस थाना परमाणु में शिकायत दर्ज करवाई की यह Knee Degeneration की बिमारी से ग्रस्त है तथा इसने अपने इलाज हेतु Google पर दर्शाए पतांजलि योगपीठ के फोन न0 पर सम्पर्क करने के बाद कुल 1,57,000/- रुपये अपने इलाज के लिए जमा करवाए है। फोन पर बार- बार पैसे मांगने पर इसे शक हुआ कि इसके साथ पैसे देने को लेकर धोखाधड़ी हो गई है। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 420 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 01.09.2022 को एक महिला निवासी ने पुलिस थाना कसौली में शिकायत दर्ज करवाई कि इसका पति माननीय अदालत द्वारा पारित किए गए आदेशों की पालना न कर रहा है तथा इसे सार्वजनिक तौर पर धमकियां देकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 31घरेलु हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम, 2005में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 01.09.2022 नरपत राम निवासी अर्की जिला सोलन ने पुलिस थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई कि एक महिला निवासी अर्की इसकी घासनी से घास काट कर ले जाती है। जब महिला को इसने घास काटने के लिए इन्कार किया तो महिला ने इसका रास्ता रोकने के उपरान्त गाली गलोच करके जान से मारने की धमकी दी। जिस संदर्भ में अभियोग अधीन धारा 447,341,504,506 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमस में लाई जा रही है।

5.दिनांक 01-09-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल 217 चालान किये जाकर कुल 12,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें over speeding =14,Without driving license =09, using mobile while driving=04,Without helmet= 35, Without seat belt =22,  तथा अन्य में 133 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान अधीनियम के तहत कुल 08 चालान किए गए तथा 800 रु0 जुर्माना प्राप्त किया गया।

Share the news