
#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*
22 अक्तूबर 2024
मांडव्या ऋषि की तपोस्थली छोटी काशी मंडी में पहली मर्तबा मांडव्या महोत्सव का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन 15 नवंबर को किया जाएगा जिसको लेकर नगर निगम ने खाखा तैयार कर दिया है नगर निगम के महापर्व वीरेंद्र भट शर्मा ने कहां की महोत्सव के आयोजन को लेकर आज नगर निगम कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें शहर के बुद्धिजीवियों के साथ साहित्यकारों ने भी भाग लिया बैठक में विलुप्त हो रही प्राचीन परंपराओं को फिर से शुरू करने पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि बैठक में मांडव्या महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि 15 नंबर को मांडव्या महोत्सव मनाया जाएगा राज माधव राय व भूतनाथ की विशेष पूजन अर्चना करके यहां से एक शोभा यात्रा मांडव्या शीला तक जाएगी जिसमें शहर के लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी भाग लेंगे उन्होंने कहा कि मांडव्या महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य मंडी की प्राचीन संस्कृति को उजागर करना है क्योंकि मांडव्या ऋषि के नाम पर ही मंडी का नाम पड़ा है व्हाट्सएप के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे





