
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
7 अप्रैल 2023
शुक्रवार को माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मनाया गया। कार्यक्रम मे कोमल चौहान (Health Educator) ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत कोमल चौहान, अनिल जैन, सचिन जैन व कॉलेज प्रधानाचार्य रीजी गीवर्घीज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी । कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग छात्राओ द्वारा सरस्वती वन्दना द्वारा की गयी कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमे Debate competition, Panel competition, Folk Dance आदि प्रतियोगिता करवाई गयी। कॉलेज सचिव सचिन जैन ने बताया की इस दिवस के सारे उदेश्य विश्व की सारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओ से ही जुड़े हुए है इस दिन को मनाने का मुख्य उदेश्य दुनिया भर मे एक समान स्वास्थ्य, देखभाल सुविधाओ के प्रति जागरूकता फैलाना है।
स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों मे जुड़े सभी भ्रांतियों व मिथको को दूर करना और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विचार करना और आगे बड़कर उन पर कार्य करना है | इस अवसर पर कॉलेज छात्राओ व अध्यापको द्वारा panel discussion भी किया गया । मुख्यअतिथि कोमल चौहान द्वारा इस दिन की महता बताते हुए छात्राओ को संबोधित किया। अनिल जैन तथा कोमल चौहान द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता छात्राओ को पुरस्कृत किया गया | Debate Competition मे प्रथम स्थान Team B (Anjali,Mehvish,Prerna,Sakshi)दूसरा स्थान Team A (Aditi, Shriya, Tejaswine , Biza) Panel Competition मे प्रथम स्थान Shruti, Eram, Shazia व Quiz Competition प्रथम स्थान Team A (Kaneez, Simranjeet, Arshi,) दूसरा स्थान Team B (Akanksha, Pratibha, Harshita) कार्यकर्म के अंत मे B.Sc 3rd year की छात्रा Prerna के द्वारा सभी का धन्यवाद सहित कार्यक्रम का समापन किया गया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





