मारपीट मामले के क्रॉस केस दर्ज

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

30 जुलाई 2023

थाना बंगाणा के तहत बड़ूहा में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष से शिकायतकर्ता प्रिंस ठाकुर निवासी बड़ूहा सोहारी तहसील बंगाणा जिला ऊना ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को तीन लोगों ने उसका रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा व मारपीट की। इससे उसे चोटें आई है।

वहीं, दूसरे पक्ष से अजय कुमार निवासी भरमाड़ भलौण तहसील बंगाणा ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा व मारपीट की। इसमें उसे चोटें आई है। इन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच जारी है। इसी मामले में शवीर खान निवासी भलौण, तहसील बंगाणा ने भी पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ लोगों ने उनके आंगन में आकर परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट की। जिससे उन्हें चोटें आई। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news