मिनी सचिवालय पधर की लाइसेंस ब्रांच में आग, रिकॉर्ड जला

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

15 अप्रैल 2023

padhar mini secretariat sugam kendra license branch record gutted in fire
मिनी सचिवालय पधर में आग लग गई। इससे करीब छह लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। शनिवार सुबह एसडीएम कार्यालय की लाइसेंस ब्रांच में अचानक आग लगी। इससे पूरा रिकॉर्ड और कम्प्यूटर, प्रिंटर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सुजीत सिंह ठाकुर जायजा लेने स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने जान की परवाह किए बिना दरवाजे को तोड़ने के बाद लेटकर कमरे में प्रवेश किया और फायर हाईड्रेंट से आग बुझाने में जुट गए।

ऐसे में स्थानीय लोग, किसान मेले में आए व्यापारी, तहसील कार्यालय के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड का वाहन तंग सड़क होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया। ऐसे में अग्निशमन कर्मचारियों ने पाइप से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। एसडीएम ने बताया कि भवन के कमरे से धुआं उठता देख पंचायत प्रधान नागेश कुमार महंत ने सबसे पहले उन्हें इसकी जानकारी दी।

वे स्वयं भी मौके पर पहुंचे। शॉर्ट सर्किट से लगी आग को हाइड्रेंट से काबू किया गया। आग लगने का कारण कम्प्यूटर के एक्सटेंशन बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना से करीब छह लाख के नुकसान का आकलन है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news