#मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने आशा कार्यकर्ताओं को बांटे प्रमाण पत्र*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को बांटे प्रमाण पत्र

#खबर अभी अभी सोलन बूयरो*

01 नवंबर 2022

नाहन (सिरमौर)। छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत नाहन में हुए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने बच्चों के पोषण और देखभाल के तौर तरीके सीखे। समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र बांटे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर करवाए गए इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी और राजगढ़ खंड की करीब 30 आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षक सुनील और बीरबल ने प्रशिक्षण दिया। आशा कार्यकर्ताओं को छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता की भूमिका और दायित्व सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि शिशु देखभाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल मृत्यु व बीमारियों को कम करना, छोटे बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति में सुधार लाना, छोटे बच्चों की सही वृद्धि और आरंभिक विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ऐसे बच्चों की देखभाल के तरीके उनके परिजनों को बताने का आह्वान किया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका कोमल चौहान भी मौजूद रहीं।

Share the news