

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
31 जनवरी 2023
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। तीसरे दिन सोमवार को भी डायरिया के 335 नए मामले आए हैं। तीन दिनों में डायरिया की चपेट में आए लोगों की संख्या 868 पहुंच गई है। एक मरीज अस्पताल में दाखिल है। पूर्व के दो दिनों में 533 के करीब मरीज सामने आए थे, जिसमें 50 फीसदी की हालत में सुधार है।
डायरिया से नादौन क्षेत्र के 47 गांव प्रभावित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मरीजों की जांच कर रही हैं। लोगों की स्क्रीनिंग के लिए टीमों को दो गाड़ियां स्वास्थ्य खंड टौणीदेवी और नादौन से उपलब्ध करवाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात की गई टीमों के इंचार्ज डॉ. हितेश, डॉ. राजेश्वर ठाकुर और पर्यवेक्षक पवन कुमारी ने कहा कि आंत्रशोथ से प्रभावित क्षेत्रों का स्वास्थ्य टीम ने निरीक्षण किया है।
काफी मरीज ठीक हो गए हैं, लेकिन प्रभावित क्षेत्रों के अलावा उपस्वास्थ्य केंद्र दंगड़ी व भूंपल के अंतर्गत आने वाले गांव में भी डायरिया के मरीज देखने को मिले हैं। कुल मिलाकर सोमवार को 335 नए मामले सामने आए हैं। प्रभावित नए क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर डायरिया से ग्रस्त मरीजों को दवाइयां और ओआरएस के पैकेट वितरित किए।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*



