
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अक्तूबर 2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सभी टेस्ट सामान्य आए हैं। उन्हें वीरवार तक एम्स नई दिल्ली से छुट्टी मिल सकती है। वह आइसोलेशन वार्ड में हैं, जिससे किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा न हो। सोमवार को सीएम का अल्ट्रासाउंड टेस्ट भी सामान्य आया है। चिकित्सकों ने दो-तीन दिन उन्हें निगरानी में रहने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री के पैंक्रियाज से संबंधित रिपोर्ट भी अब सामान्य हैं। सूत्रों के अनुसार इसमें किसी तरह की सूजन नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद पहले आईजीएमसी शिमला में दो दिन भर्ती रहे। उसके बाद वह चिकित्सकों की राय लेने के लिए एम्स गए। वहां उन्हें स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए भर्ती होना पड़ा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





