#मुरारी लाल  मेमोरियल कालेज  ऑफ़  नर्सिंग  नगाली,  सोलन  का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत*

#मुरारी लाल  मेमोरियल कालेज  ऑफ़  नर्सिंग  नगाली,  सोलन  का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत*

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

29 सितंबर 2022

 अटल मेडिकल एंड रिसर्च  यूनिवर्सिटी  ने बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष परिणाम घोषित किया जिसमे  मुरारी लाल  मेमोरियल कालेज  ऑफ़  नर्सिंग  नगाली,  सोलन  का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कॉलेज की  छात्रा आकृति ,  हर्षिता अत्तरी , हर्षिता शर्मा और संगीता   ने   सभी से  अधिक अंक लेकर प्रथम सेमेस्टर में टॉप करके  कॉलेज का नाम रोशन किया. हर वर्ष  मुरारी लाल  मेमोरियल कालेज का परीक्षा  परिणाम बेहतरीन रहता है ।

इस उपलक्ष्य पर कॉलेज चेयरमैन चन्दर प्रकाश गुप्ता निर्देशक निमित गुप्ता तथा कॉलेज प्रधानाचार्य  शशि शर्मा  , उप प्रधानाचार्य  रघुनन्दन सिंह  ने छात्राओं को बधाई दी।  कॉलेज चेयरमैन के अनुसार कॉलेज विद्यार्थियों के सवर्गिनो विकास का सम्भव प्रयास किया जाता है. कॉलेज में विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं है|

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

Share the news