मुरारी लाल मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज सोलन में  फ्रेशर  पार्टी का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

25 फरवरी 2023

मुरारी लाल मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज सोलन में  फ्रेशर  पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज चेयरमैन चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  वही गेस्ट ऑफ़ ओनर अंकित गुप्ता तथा कॉलेज निर्देशक निमित गुप्ता अन्य गुप्ता , कुसुम गुप्ता , कृतिका गुप्ता , इवान  गुप्ता ने शिरकत की।  मुख्य अतिथि  ने दिप प्रज्वलित कर कार्येक्रम  की शुरुवात की। कॉलेज प्रधानाचार्य शशि शर्मा तथा उप  प्रधानाचार्य रघुनन्दन सिंह ने  मुख्य अतिथि का  स्वागत किया.

 फ्रेशर  पार्टी में अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम किए गए । इस अवसर पर मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। छात्राओं  ने आकर्षक परिधानों में मनमोहक अदाओ से  रैंप पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। प्रतियोगिता में  बीएससी महिमा , पोस्ट बेसिक बीएससी  तानिया तथा  जी एन एम  से निकिता को मिस फ्रेशर चुना गया। साथ ही मिस अटायर  बीएससी अदिति , पोस्ट बेसिक बीएससी  मीनाक्षी तथा  जी एन एम  से रजनी को चुना गया। जिसमे आकर्षण का केंद्र पहाड़ी नाटी रहा जिसमे सभी विद्यार्थयों में काफी उत्साह दिखाया। मीषा नेगी  , पोस्ट बेसिक बीएससी नैंसी शर्मा  , एमएससी निकिता ठाकुर  तथा जी एन एम  से तान्या शर्मा मिस फेयरवेल बनी.  इन सभी विजेता  छात्राओं  को कॉलेज चेयरमैन तथा कॉलेज निर्देशक की और से समानित किया गया। कॉलेज चेयरमैन चन्दर प्रकाश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दे कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  इस मौके पर कॉलेज स्टाफ विशेष रूप से उपास्थित रहा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news