
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 मार्च 2023
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेडियोलॉजिस्टों की कमी होने के चलते कई संस्थानों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरकार ने फैसला लिया है कि मेडिकल अफसरों को छह माह का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। इस कोर्स को पूरा करने के बाद मेडिकल अफसर भी रेडियोलॉजिस्ट की तर्ज पर अल्ट्रासाउंड कर सकेंगे।
भाजपा विधायक रीना कश्यप के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके लिए मेडिकल काउंसिल से भी मंजूरी ले ली गई है।भाजपा विधायक राकेश जम्वाल के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदरनगर में फूड क्राफ्ट संस्थान खोलने के लिए केंद्र सरकार को डीपीआर भेजी गई है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही संस्थान खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समय से काम पूरे नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक विनोद कुमार ने नाचन विधानसभा क्षेत्र में विश्राम गृह धनोटू का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने का मामला उठाया। जवाब में मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि धनोटू विश्राम गृह के निर्माण के लिए 17 सितंबर 2021 को 50 लाख और 26 अप्रैल 2022 को 182.35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। वित्त वर्ष 2022-23 में इस कार्य के लिए 12.90 लाख रुपये का बजट प्रावधान भी रखा गया है। अप्रैल 2023 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





