
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 मार्च 2023
मेडिकल कॉलेज नाहन में आयरन की गोली और बेबी केयर किट नहीं मिल रही है। ऐसे में प्रसूता एवं गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की ओर से मिलने वाली आयरन की गोली और बेबी केयर किट को महिलाओं को बाजार से कीमत चुकाकर लेना पड़ रहा है।मेडिकल कॉलेज के औषधि भंडार में आयरन और बेबी केयर किट का स्टॉक खत्म हो गया है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन जल्द ही स्टॉक उपलब्ध करवाने की बात कह रहा है। गर्भवती महिलाओं के लिए चिकित्सकीय जांच के साथ आयरन और कैल्श्यिम की कमी को पूरा करने के लिए इन गोलियों का सेवन जरूरी होता है। गर्भावस्था के अलावा खून की कमी एवं अन्य कारणों के लिए इन गोलियों के सेवन की चिकित्सक सलाह देते हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में बेबी केयर किट भी नहीं मिल रही है। डिलीवरी के बाद प्रसूता महिलाओं को अस्पताल की ओर से बेबी केयर किट दी जाती है। इस किट में टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन, वैसलीन के अलावा नवजात के लिए पोशाक, बनियान के दो पीस, कपड़े, दस्ताने और बूट, बेबी मसाज ऑयल, बेबी तौलिया, बेबी क्लॉथ नेपीज, हैंड सैनिटाइजर बोतल, बेबी मच्छरदानी, कंबल, खिलौने, थर्मामीटर, नेलकटर, बिब, हेयर ब्रश, गाउन और माताओं के लिए छह पीस नैपकिन आदि होते हैं।
मेडिकल कॉलेज नाहन में शहर समेत जिले के विभिन्न हिस्सों से गर्भवती महिलाएं उपचार के लिए पहुंचती हैं। जिले के अन्य अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं नहीं होने के चलते अधिकतर डिलीवरी एवं महिलाओं की जांच मेडिकल कॉलेज में ही होती है। ऐसे में यहां पर सामान नहीं मिलने से उन्हें बीते कुछ दिनों से दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





