
उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने मोतियाबिंद मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले को मोतियाबिंद से होने वाली अंधता से मुक्त करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत स्क्रीनिंग के उपरांत चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों की मोतियाबिंद सर्जरी करवाई जाएगी तथा उन्हें उत्तम गुणवत्ता के आंखों के लेंस लगाए जाएंगे। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सर्जरी का चरणबद्ध कार्यक्रम तैयार कर संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सर्जरी के दौरान और सर्जरी के उपरांत फॉलोअप सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक का संचालन करते हुए जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा जिले में गैर सरकारी संगठन ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में मोतियाबिंद से पीड़ित 19 वरिष्ठ नागरिकों की पहचान की गई है। सभी चिन्हित लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है और उनकी सर्जरी चरणबद्ध रूप से की जाएगी। वर्तमान में 12 रोगियों की सर्जरी के लिए धनराशि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणजीत ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश, ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





