#मौसम के दौरान जिले में हुए नुकसान का जायजा करेंगे उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी

#मौसम के दौरान जिले में हुए नुकसान का जायजा करेंगे उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

1 अक्टूबर 2022

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम के दौरान जिले में हुए नुकसान का जायजा तथा एसडीएमए द्वारा नुकसान की भरपाई के लिए निर्धारित प्रारूप पर पूछताछ के संदर्भ में समस्त जिला के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित चार प्रारूप पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई, जिसमें आवास तथा पुनर्वास, स्वास्थ्य और शिक्षा, पेयजल और स्वच्छता तथा स्थानीय आधारभूत संरचना वाले प्रारूप शामिल है।  इस दौरान निर्धारित चारों प्रारूप पर सुझाव एवं प्रश्न भी जिला से आमंत्रित किए गए, जिसे एसडीएमए के अधिकारियों द्वारा सुलझाया गया।
उन्होंने जिला में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को उसका आकलन समय रहते राज्य आपदा प्रबंधन को प्रारूप के आधार पर भेजने के निर्देश दिए ताकि राज्य आपदा प्रबंधन इसका जायजा लेने के उपरांत केंद्र सरकार को भेज सकें।
उन्होंने कहा कि बीते कल जिले में बरसात के दौरान हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए संयुक्त सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कुणाल सत्यार्थी की अध्यक्षता में 3 सदस्य समिति के साथ जिले में नुकसान का जायजा किया। जिसमें उन्होंने देवरी घाट, चाबा, शिमला मंडी नजदीक तातापानी, मशोबरा एवं आरटीओ के पास हुए नुकसान का जायजा लिया।

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

Share the news