मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 और 19 के लिए ऑरेंज, 20 से 23 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट किया जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

18 अप्रैल 2024

Weather: Orange alert of thunderstorm along with rain and snowfall in Himachal

हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में वीरवार और शुक्रवार को बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 और 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज और 20 से 23 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ की संभावना है। उधर, अधिकतम तापमान में बढ़ाेतरी के साथ न्यूनतम पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Share the news