मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 और 23 अप्रैल के लिए बारिश बर्फबारी का यलो अलर्ट किया जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

22 अप्रैल 2024

Snowfall in Rohtang Pass and Koksar, rain in Kullu-Chamba-Dharamshala. Yellow alert for today and tomorrow

मौसम के मिजाज में आए बदलाव के बाद अप्रैल के महीने में भी हिमाचल में बर्फबारी का सिलसिला नहीं थम रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 और 23 अप्रैल के लिए बारिश बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को रोहतांग दर्रा और कोकसर में बर्फबारी हुई। कुल्लू, चंबा और धर्मशाला में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। आगामी 27 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने का पूर्वानुमान है।

जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शनिवार रात लाहौल में रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल, सिस्सू आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि कुल्लू में बारिश हुई। रोहतांग दर्रा में 12 सेंटीमीटर और कोकसर में पांच सेंटीमीटर बर्फ गिरी। धूप खिलने के बाद कोकसर और अटल टनल रोहतांग के आसपास गिरी बर्फ पिघल गई। सैलानियों की आवाजाही पर इससे कोई असर पर नहीं पड़ा इससे पहले कुल्लू में भी बारिश हुई। मौसम का मिजाज इस बार बिगड़ा हुआ है। कभी सुबह तो कभी शाम के समय अचानक से बादल बरस रहे हैं। रविवार दोपहर तीन बजे के बाद कोकसर व रोहतांग दर्रा में बर्फबारी हुई।

अप्रैल में भी लाहौल में बर्फबारी का सिलसिला नहीं रुक रहा है। लाहौल के पहाड़ों पर बिछ रही सफेद चांदी को लेकर पर्यटन कारोबारी खुश हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान लुढ़क गया है। लगातार बदल रहा मौसम कुल्लू जिले के बागवानाें के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। बागवानों के मुताबिक अगर मौसम का यही रुख रहा तो सेब की सेटिंग अच्छे से नहीं होगी और बागवानों को नुकसान झेलना पड़ेगा।
Share the news