#यमुनानगर में डेंगू के 587 केस, एक की मौत, चिकनगुनिया भी पसार रहा पैर*

587 cases of dengue in yamunanagar one death

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 16 नवंबर 2022

पूरे हरियाणा में इस बार डेंगू ने कहर बरपाया हुआ है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू से प्रभावित मरीज भारी संख्या में दाखिल है जहां यमुनानगर जिले में भी डेंगू के मामलों में भारी वृद्धि नजर आ रही है। जिले में इस समय डेंगू के 587 मामले सामने आ चुके हैं जबकि चिकनगुनिया के सात केस सामने आए हैं। वहीं  स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से अभी तक एक की मौत की पुष्टि की है। डेंगू के मरीज जहां निजी अस्पतालों में भारी संख्या में भर्ती हैं।

बता दें कि डेंगू के मरीजों में जहां तेज बुखार होता है वहीं जोड़ों व हड्डियों में भारी दर्द होता है। इसके अलावा शरीर में लाल चकत्ते हो जाते हैं। कुछ मरीजों को उल्टी और पेट दर्द एवं ब्लीडिंग की भी शिकायत होती है।

डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुशीला सैनी ने बताया कि इस बार मौसम बार-बार करवट लेता रहा, ज्यादा समय तक वर्षा हुई। इसी के चलते डेंगू के मरीजों में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच हजार के लगभग सैंपल लिए गए है जिनमें से 587 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

Share the news