यूरो किड्स प्लेस्कूल कोटलानाला में ‘मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी” का उत्सव

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2023

मंगलवार को यूरो किड्स प्लेस्कूल कोटलानाला  में ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी” का उत्सव मनाया गया। इस आयोजन में  बच्चे राधा कृष्ण व गोपियों की वेषभूषा में सुसज्जित हो कर आए, सभी बच्चों ने श्री कृष्ण भगवान की रास लीलाओं की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां दीं। अंत में दही हांडी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया व आनंद लिया।

बहल ने बच्चों को श्रीकृष्ण के जन्म की धार्मिक गाथा से अवगत कराया, स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित बहल ने बच्चों को हिन्दू संस्कृति के प्रति जागरूक किया व बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में हिन्दू संस्कृति का ज्ञान कराया जा सकता है।

 

इस आयोजन में – धृति, एरिक, अध्यनेश, विवान, गुरुनूर, गजल वान्या, अभ्युदय, आविक, अनाया, टिवषा, अराध्या, हर्ष, नमन, अदिति नायरा नापशा, वैदेही, अनायशा, शौर्य वीर शाखत आदि सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news