
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
29 जुलाई 2023
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रक्कड़ स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आगामी दिनों में रक्कड़ अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मुश्किल आ सकती है। सीएचसी रक्कड़ में चार डॉक्टर के पद सृजित हैं, लेकिन वर्तमान में दो ही डॉक्टर हैं। इसमें से अगर एक डॉक्टर छुट्टी पर हो तो एक डॉक्टर के सहारे 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे उपलब्ध होंगी।
सीएचसी रक्कड़ पर 10 पंचायतों के लगभग 12,000 लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। यहां वार्ड सिस्टर के पद पर सेवाएं दे रही थीं उन्हें दोबारा से थुरल में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त चतुर्थ श्रेणी के तीन पद खाली हैं, आलम यह है कि अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी में एक ही महिला कर्मचारी सेवाएं दे रही है। स्थानीय लोगों ने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री से रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने के लिए पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने पर उन्हें हमीरपुर के नादौन और देहरा में कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, इसलिए सरकार जल्द उनकी समस्या का समाधान करे।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*


