राजकीय उच्च पाठशाला खरड़हट्टी की मुख्याध्यापिका ममता गुप्ता को किया गुरु गौरव सम्मान से सम्मानित

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

30 मार्च 2023

अर्की उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला खरड़हट्टी की मुख्यधपिका ममता गुप्ता को जिला स्तर पर गुरु गौरव सम्मान पुरस्कर से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें जिला सोलन में आयोजित उत्कृष्ट एस एम. सी कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यतीथी उच्च शिक्षा उप निदेशक सोलन डा. जगदीश नेगी द्वारा दिया गया।

यह सम्मान उन्हें हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग जिला सोलन व शिक्षण संस्थान ने विद्यालय में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया है। इस मौके पर उपनिदेशक एलिमेंट्री पी. सी. चौहान, डिप्टी डी. ई.ओ. संजीव ठाकुर, प्रधानाचार्य डाइट डा. शिव कुमार, को कॉर्डिनेटर डा. गोपाल सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यधपिका ममता गुप्ता को जिला स्तर पर मिले गुरु गौरव सम्मान को लेकर विद्यालय स्टाफ एवं एस. एम. सी. ने खुशी जाहिर की है।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

Share the news