राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला धर्मपुर में बाल-मेले का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी धर्मपुर ब्यूरो*

8 नवम्बर 2024

खण्ड स्तर पर बाल-मेले का आयोजन राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला धर्मपुर में किया गया, जो खण्ड प्रारम्भिक शिक्षाधिकारी सरला भाटिया जी के नेतृत्व में शुरू हुआ, जिसमें अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गई, क्रमथ: (1) फैंसी ड्रेस शौ, (2) ड्राइंग पेंटिंग स्पर्धा, (3) एकल गान/एकल डाँस, (4) समूह गान/समूह डाँस, (5) क्विज स्पर्धा एवं म्यूजिकल चेयर रेस तथा चम्मच रेस| इस स्पर्धा में क्लस्टर के प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें, (1) ड्राइंग एवं पेंटिंग स्पर्धा में प्रथम स्थान, (2) म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम स्थान, (3) एकल डांस में प्रथम स्थान, (4) समूह डाँस में प्रथम स्थान व फैंसी ड्रेस शो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर, खण्ड का ऑल-ओवर ट्रॉफी प्र कब्जा किया, इस पर ख॰ प्रा॰ शिक्षाधिकारी भाटिया ने केन्द्राध्यक्ष कमल देव व उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा की अब ये प्रतिभागी जिला स्तर बाल-मेला जो अर्की खण्ड में होने जा रहा हे, इसमें अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाएंगे।

पहले कभी भी गाईघाट का नाम खण्ड स्तर पर इन स्पर्धाओं में उपर नहीं आया, जबसे केन्द्राध्यक्ष कमल देव जी वहाँ गए हैं, तब से इनके कठिन परिश्रम से अध्यापकों एवं अभिभावकों में नया जोश/उत्साह पैदा हुआ है, क्यूंकि में स्वयं ( सरला भाटिया) बी॰ ई॰ ई॰ ओ॰ धरमपुर गईघाट केन्द्र में कई बार निपुण रेडिनेस मेला व बाल-मेला कार्यक्रम मे शामिल हुई हैं, वहाँ सभी अध्यापक व अभिभावक तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठ॰ के प्रधानाचार्य एवं इनका स्टाफ भी एक परिवार की भाँति हर एक कार्यक्रम मिलजुल कर आयोजित करते हैं जो कि एक अच्छी बात है में केन्द्राध्यक्ष को इन उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ

Share the news