
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
29 जनवरी 2023
हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में बनाए जाने वाले राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण के लिए सरकार नामी वास्तुकारों से डिजाइन तैयार करवाएगी। आधुनिक सुविधाओं वाले मॉडल स्कूल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति अनुसार 10 फरवरी तक वास्तुकारों से डिजाइन आमंत्रित किए हैं। बीते तीन वर्षों के दौरान एक प्रोजेक्ट पर 20 करोड़ से कम का निवेश करने वाले वास्तुकार इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रदेश में 1500 से 2000 विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जाने हैं।
हर स्कूल में चार-चार ब्लॉक बनाए जाएंगे। इन स्कूलों में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक एक साथ विद्यार्थी पढ़ सकेंगे। शनिवार को जारी पत्र में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मैदानी, मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार स्कूल बनाए जाएंगे। यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होंगे। इनमें स्टाफ से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाएं अन्य स्कूलों से अधिक होंगी।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





