
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
26 फरवरी 2024

पेपर लीक मामला सामने आने पर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद 30 सितंबर 2023 को गठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) के माध्यम से पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 मार्च को ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) पोस्ट कोड 1073 के 162 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग के गठन के चार माह बाद आयोग की वेबसाइट अभ्यर्थियों के लिए शुरू कर दी है। 30 मार्च को होने वाली ओटीए की लिखित परीक्षा के पद पूर्ववर्ती हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 24 सितंबर 2022 को जारी विज्ञापन संख्या 38-5/2022 के माध्यम से अन्य पोस्ट कोड के साथ विज्ञापित किए गए थे
ओटीए के पदों के लिए प्राप्त आवेदनों में से अस्वीकृत आवेदनों की सूची कारणों सहित आयोग की आधिकारिक वेबसाइट एचपीआरसीएडॉटएचपीडॉटजीओवीडॉटइन पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार विवरण के लिए वेबसाइट के डाउनलोड अनुभाग में जाकर सूची देख सकते हैं। आवेदन अस्वीकृति के विरुद्ध अगर कोई उम्मीदवार अपना पक्ष रखना चाहता है तो वह इसे विज्ञापन में अपेक्षित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 मार्च तक आयोग के प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय के ईमेल पते एचपी-आरसीए एट द रेट एचपीडॉटजीओवीडॉटइन पर भेज सकते हैं। ऐसा न करने पर आवेदक की उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी और 4 मार्च के बाद किसी भी पक्ष पर विचार नहीं किया जाएगा।
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो





