
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
20 जून 2023
धर्मशाला के शीला चौक में एक बेसहारा बैल रात भर भूखा-प्यासा 15 फीट गहरे गढ्ढे में ठंडे पानी में फंसा रहा। इसका पता जब क्रांति संस्था के अध्यक्ष धीरज महाजन को चला तो उन्होंने अग्निशमन विभाग और अपनी टीम के साथ न केवल इस मुश्किल रेस्क्यू को अंजाम दिया, बल्कि बैल का इलाज भी करवाया। धीरज महाजन कहते हैं कि रेस्क्यू जितना मुश्किल होता है, आत्मबल भी उतना ही मजबूत होना चाहिए।
गौरतलब रहे कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला के रहने वाले धीरज महाजन बीते काफी वर्षों से बेजुबान जानवरों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर लड़ते आ रहे हैं और उनके हक-हकूक की मांग सरकार से करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बहुत से मुश्किल रेस्क्यू को पहले भी अंजाम दिया जा चुका है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





