
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अप्रैल 2023
रामपुर बुशहर में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवकों को 24.42 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना रामपुर से मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कर्म सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम वीरवार रात को नोगली क्षेत्र में गश्त पर थी। रात करीब 11:10 बजे पुलिस टीम जब नोगली पावर हाउस संपर्क मार्ग पर पहुंची तो रामपुर की ओर से एक युवक को पैदल आते हुए देखा। जब युवक की नजर पुलिस पर पड़ी तो वह घबरा गया। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान 18.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने 31 वर्षीय जितेंद्र उर्फ लबू निवासी नोगली, तहसील रामपुर, जिला शिमला को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, दूसरे मामले में तकलेच नोगली सड़क पर शुक्रवार को पुलिस टीम एसआई मोहन जोशी की अगुवाई में गश्त पर रही थी। इसी दौरान करीब 12:25 बजे पुलिस टीम ने गोशाला के पास खड़ा युवक देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया। जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो युवक 26 वर्षीय अंकित चौहान निवासी डाकघर भड़ावली, तहसील रामपुर, जिला शिमला के कब्जे से 6.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





