# रामपुर में पीट-पीट कर मार डाला युवक # IGMC शिमला के रास्ते में तोड़ा दम

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 अप्रैल 2023

Nigerian man jumps from building after hearing of parents' death; locals  beat him | Cities News,The Indian Express

राजधानी शिमला के रामपुर में नए बस स्टैंड के अंदर शुक्रवार देर रात को कुछ लड़कों में मारपीट हुई, जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हुआ, जिसे वहां तैनात कर्मचारी देवराज ने लोगों की मदद से उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

युवक को प्राथमिक उपचार के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी युवकों की तलाश तेज कर दी है। थाना प्रभारी कर्म चन्द ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है और हत्या का मामला दर्ज किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार देररात कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। एक युवक हैपी कांत, प्रकाश चन्द को मार रहा था, जो गंभीर रूप से घायल हुआ। बस स्टैंड में तैनात पुलिस जवान जब मौके पर पहुंचा, तब तक मारपीट करने वाले प्रकाश को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि जवान ने लोगों की मदद से घायल को खनेरी अस्पताल पहुंचाया। शिमला ले जाते वक्त प्रकाश पुत्र संजय उम्र 18 साल, गांव लालपानी, डाकघर कुमिचारी, तहसील व जिला कोरिया, उत्तराखंड की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या में बदल दिया।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news