
#खबर अभी अभी मनाली ब्यूरो*
2 सितंबर 2024

रुद्रा द अल्टीमेट संस्था ने रविवार रात मनाली के रामबाग में मिस कुल्लू ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया।
विभिन्न स्पर्धाओं मे बेहतरीन प्रदर्शन कर रायसन की अंवेशा मिस कुल्लू चुनी गईं।
अदिति नेगी प्रथम और अंकिता शर्मा द्वितीय रनरअप रहीं।
प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।





