रावी नदी में समाई गाड़ी, दो सवार लापता

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 जुलाई 2023

 

भरमौर होली-खडामुख सड़क मार्ग पर डल्ली गांव के पास एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी। इसमें दो लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। साथ ही गाड़ी भी कहीं नहीं दिख रही है। दुर्घटना शनिवार सुबह की है, जब बोलेरो कैंपर गाड़ी मछेतर से होली की ओर आ रही थी।

जैसे ही यह गाड़ी डल्ली गांव के पास पहुंचीं तो गाड़ी अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा समाई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों लोगों और गाड़ी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news